About College

छत्तीसगढ़ का प्रयाग, त्रिवेणी संगम पर अवस्थित देवदिद्व भगवान् श्री कुलेश्वर महादेव का मंदिर है भगवानविष्णु के सतत् सेवा की इच्छा से संगम पर भगवान महादेव , कुलेश्वरभोलेनाथ के नाम से विराजमान है | विष्णु और शिव अर्थात हरिऔर हर यहाँ साथ-साथ विराजित हैं इसलिए यह नगरी हरिहर क्षेत्र के नाम से विख्यात है, नवापारा नगर रायपुर-गरियाबंद मार्ग में रायपुर से 45 कि.मी. की दूरी पर बसा है इस महाविद्यालय की स्थापना सत्र 2009-2010 में छत्तीसगढ़ शासन, उच्च शिक्षा विभाग द्वारा 24 अगस्त 2009 से की गई है महाविद्यालय भवन की दूरीनवापारा नगर से 1 कि.मी. की दूरी पर पश्चिम दिशा की ओर ग्रामतर्री में अवस्थित है यह महाविद्यालय पं. रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय रायपुर से  स्नातक स्तर पर  बी.ए./बी.एससी./बी.कॉम./डी.सी.ए./पीजीडीसीए एवं एम. ए. (भूगोल, हिंदी साहित्य ) में संबद्धता प्राप्त है |